A Sebi Registered Advisory Firm

CapitalStars provides the Best Mutual Fund service according to customer needs.

SEBI: INA000001647

जनवरी से नवंबर तक म्यूचुअल फंड में 90,094 करोड़ रुपए का हुआ एसआईपी निवेश

Capitalstars Investment Advisor
* पिछले साल के मुकाबले करीब 12 फीसदी बढ़ा म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश

* 2018-19 में एसआईपी रूट से म्यूचुअल फंड में 80,645 करोड़ रुपए जमा हुए थे

इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये कुल 90,094 करोड़ रुपए का निवेश हुआ, जो 2018-19 में पूरे साल इस रूट से हुए निवेश के मुकाबले करीब 12 फीसदी अधिक है। पिछले साल एसआईपी रूट से म्यूचुअल फंड को 80,645 करोड़ रुपए मिले थे। इकोनॉमिट टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड में एसआईपी रूट से अधिक पूंजी ऐसे वक्त में जमा हुई है, जब शेयर बाजार में कुछ ही शेयरों ने बेहतर रिटर्न दिया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में इस साल करीब 12 फीसदी तेजी रही, जबकि निफ्टी मिडकैप 150 में इस दौरान 0.2 फीसदी गिरावट रही। इसी तरह इस दौरान निफ्टी स्मॉलकैप100 में 12.3 फीसदी गिरावट रही।

हर महीने करीब 9,55,000 नए एसआईपी अकाउंट्स खुले
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के आंकड़े के मुताबिक चालू कारोबारी साल में म्यूचुअल फंड्स को हर महीने औसतन करीब 9,55,000 नए एसआईपी अकाउंट्स मिले। इन नए अकाउंट्स का औसत साइज प्रति एसआईपी अकाउंट 2,800 रुपए का रहा। फंड्स वितरकों ने कहा कि इक्विटल म्यूचुअल फंड में लंपसम निवेश में सुस्ती के बावजूद एसआईपी रूट में निवेशकों का भरोसा बरकरार रहा है।

नोटबंदी के बाद वित्तीय उपकरणों में निवेश बढ़ा
रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद लोगों ने वित्तीय साधनों में निवेश बढ़ा दिया है। बैंक एफडी और छोटी बचत योजनाओं के मुकाबले लोग म्यूचुअल फंड में अधिक निवेश कर रहे हैं। आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड के सीईओ ए बाला सुब्रमण्यम ने कहा कि फंड हाउसेज और वितरक लोगों को एसआईपी रूट अपनाने की सलाह देते हैं। क्योंकि इससे अनुशासित निवेश को बढ़ावा मिलता है और लोगों में लंबी अवधि तक निवेश में बने रहने की आदत लगती है।

वेतनभोगियों के लिए एसआईपी रूट है बेहतर
वितरकों का कहना है कि वेतनभोगियों के लिए अपने मासिक वेतन से हर महीने कुछ राशि को बचाने के लिए एसआईपी एक सर्वोत्तम तरीका है। एसआईपी की मासिक किस्त कम से कम 100 रुपए भी हो सकती है। प्लान रुपी के संस्थापक अमोल जोशी के मुताबिक शेयर बाजार में पहली बार आने वाले अधिकतर निवेशकों के लिए एसआईपी सबसे अच्छा तरीका है। एसआईपी काफी सरल होता है। इसमें आप खाते से हर महीने स्वत: राशि के एसआईपी में जमा होने का भी प्रावधान कर सकते हैं। एसआईपी में निवेश राशि की एवरेजिंग होती रहती है और निवेशकों को बाजार में होने वाले उतार-चढ़ावों की अधिक चिंता नहीं सताती है।


We will be happy to help you to select your mutual fund plan. Get more details here: Mcx Tips, Derivative-Free Trial, Stock tips Call on:9977499927
Capitalstars is a SEBI registered investment advisor. Schedule a call with Capitalstars investment consultant or drop a mail at backoffice@capiltalstars.in and we will get in touch with you. You may also call us on 9977499927

Investment trading in securities market is always subjected to market risks, past performance is not a guarantee of future performance. CapitalStars Investment Adviser: SEBI Registration Number: INA000001647
For more details call on 9977499927 or visit our website www.capitalstars.com

LATEST STOCK UPDATES

Investors can directly buy mutual funds on stock exchange

Capitalstars investment advisor Till now investors looking to buy directly had to go to a fund house website or independent websites. ...